Hindi Grammar G.K

Hindi Grammar G.K

(361) अर्थ के विचार से संज्ञा कितने प्रकार के होते है ?

(A)4
(B)5
(C)6
(D)7
Answer- (B)

(362) निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द व्यक्तिवाचक संज्ञा है ?

(A)गाय
(B)पहाड़
(C)यमुना
(D)आम
Answer- (C)

(363) निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द जातिवाचक संज्ञा नहीं है ?

(A)जवान
(B)बालक
(C)सुन्दर
(D)मनुष्य
Answer- (C)

(364) निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द भाववाचक संज्ञा नहीं है ?

(A)मिठाई
(B)चतुराई
(C)लड़ाई
(D)उतराए
Answer- (A)

(365) कौन-सा शब्द जातिवाचक संज्ञा है-

(A)लड़का
(B)सेना
(C)श्याम
(D)दुःख
Answer- (A)

(366) कौन-सा शब्द स्त्रीलिंग है ?

(A)सहारा
(B)सूचीपत्र
(C)सियार
(D)परिषद
Answer- (D)

(367) 'नेत्री' शब्द का पुंलिंग रूप है-

(A)नेता
(B)नेतृ
(C)नेतिन
(D)नेताइन
Answer- (A)

(368) कारक के कितने भेद है ?

(A)7
(B)8
(C)9
(D)10
Answer- (B)

(369) 'के लिए' किस कारक का चिह्न है ?

(A)कर्म
(B)सम्प्रदान
(C)संबंध
(D)अपादान
Answer- (B)

(370) 'वृक्ष से पत्ते गिरते है'- इस वाक्य में 'से' किस कारक का चिह्न है ?

(A)कर्म
(B)करण
(C)अधिकरण
(D)अपादान
Answer- (D)